नौतन:– 9 सूत्री मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का धारना प्रदर्शन
दैनिक खोज खबर मदन सिंह प्रखंड संवाददाता की रिपोर्ट :– नौतन — प्रखंड मुख्यालय प्रांगण मे बुधवार के दिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अपनी 9 सूत्री मांगो को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की गलत नीतियो के खिलाफ धारना प्रदर्शन किया ।इस धारना को सम्बोधित करते हुये जिला सचिव ओमप्रकाश क्रान्ति ने लोगो को बताया कि गतलोक सभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश मे घुम घुमकर कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो किसानो को फसल मे लागत का दुगना लाभ दिया जाएगा और प्रति वर्ष दो करोड़ बेरोजगार पढे लिखे नौजवान को नौकरी देगी लेकिन तीन वर्षो के कार्यकाल मे ऐसा कुछ भी नही हुआ ना किसानो को दुगना फसल दाम मिला ना पढे लिखे बेरोजगार नौजवानो को नौकरी । वही सुशासन की माला जपने वाली नितीश कुमार की सरकार जहा आज…
Ver o post original 191 mais palavras




