महात्मा गांधी एक नाम नही बल्कि एक बिचार है ,बिचार से ही क्रांति का जन्म होता है-सीग्रीवाल
#अमित कुमार
जलालपुर .
महात्मा गांधी एक नाम नही बल्कि एक बिचार है बिचार से ही क्रांति का जन्म होता है उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कही .वे जलालपुर बाजार स्थित गाँधी सेवा आश्रम में आयोजित महात्मा गाँधी और भारत बिचार गोष्टी के दौरान लोगो को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि भले ही महात्मा गांधी के नाम पर अलग -अलग भ्रंतिया पैदा हो सकती है वही जय प्रकाश विश्व बिद्यालय के कुल पति हरिकेश सिंह ने कहा कि राष्ट प्रबलता और सबलता से चलता है उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति की चेतना मजबूत होती है तभी महात्मा गाँधी की जन्म होती है उन्होंने एक व्यक्ति के द्वारा उठाये प्रश्न पर कहा कि मजबूरी का नाम महात्मा गांधी नही है बल्कि जो सबलता का प्रतिक होता है उसका नाम…
Ver o post original 65 mais palavras




