मिली हो अरसो बाद, तुम रोए जा रही हो,
बीते बरसों को आंसुओं में बोले जा रही हो…
पास आ नहीं सकती और दूर जा नहीं सकती
कैसी यह सजा हम दोनों को दिए जा रही हो…
भूल जाना मुजे कह कर,खुद हर पल याद करती हो
नाराजगी का कैसा यह खेल खेले जा रही हो…
मिली हो अरसो बाद, तुम रोए जा रही हो,
बीते बरसों को आंसुओं में बोले जा रही हो…
खुश रहना कह के मुझे हर पल गम में गुजारती हो
आवारगी के मुकाम पर,दो जहान उजाड़ती जा रही हो
मुड़ के ना देखना वह रास्तों को कह कर मुझे,
हर रात तुम वहां टहलने जाती हो
समझदारी का कैसा यह दिखावा किए जा रही हो
मिली हो अरसो बाद तुम रोए जा रही हो,
बीते बरसों को आंसुओं में बोले जा रही हो…
English translation in English
You are meeting me after so many years…
Ver o post original 192 mais palavras
