दुर्गा दत पाठक की रिपोर्ट :-
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एण्ड रेड क्रिसेन्ट सोसायटीज एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य से जिले के बाढ़ पीड़ितों में वितरण हेतु प्राप्त राहत सामग्री का गाँधी जयन्ती के अवसर पर रेड क्रॉस भवन, बेतिया में मेगा डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। जिला रेड क्रॉस चेयरमैन जगदीश प्रसाद केशान ने कहा कि पिछले दिनों महामहिम राज्यपाल के द्वारा प. चम्पारण सहित राज्य के सभी बाढ़ प्रभावित जिलों हेतु बाढ़ राहत सामग्री की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। सचिव जगमोहन कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों के बाढ़ पीड़ितों में किचेन (बर्तन) सेट, तिरपाल, फैमिली पैक, मच्छरदानी, चूड़ा-मिट्ठा आदि का वितरण किया गया। मौके पर जिला प्रबंध समिति के डॉ. हृदयनारायण प्रसाद, सैयद शकील अहमद, नन्दकिशोर प्रसाद, सुरैया शहाब, सूर्यकान्त मिश्र, आपदा राहत समिति के लालबाबू प्रसाद, डॉ. शमसुल हक, डॉ. इंतेसारूल हक, सुजीत कुमार मंटू, बृजमोहन गुप्ता, विनय कुमार…
Ver o post original 11 mais palavras