सारण :जल निकासी के लिये बना सड़क का पुलिया नव निर्मित नाली निर्माण से हुआ बंद,नगर प्रशासन बेखबर
#दैनिक खोज खबर डेस्क

मढ़ौरा (सारण)
स्थानीय नगर पंचायत में जल निकासी के लिए सड़क पुल के मुह को बंद करके ही नाला का निर्माण जारी है । जल निकासी के लिए दुसरे जल निकासी स्रोत का अतिक्रमण शायद नगर के लिए पहला मामला होगा । फिर भी नगर प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद भी ,जब इसको लेकर संवेदक,जेई,नगर प्रशासन,सहित अन्य कोई भी गंभीर नहीं दिखता ।नगर पंचायत के वार्ड संख्या-8 मढ़ौरा -छपरा मुख्य पथ के किनारे शिवजी सिंह के घर के सामने से 650 फीट लम्बा नाला बनना है । करीब नौ लाख से भी अधिक की लागत से बनने वाला नाला का उद्देश्य वार्ड आठ में मुख्य सड़क से सटे मुहल्ले के घर से जल निकासी करना है ।लेकिन नाला का निर्माण पीडब्ल्यूडी सड़क पर पानी के निकासी…
Ver o post original 169 mais palavras



