
सीवान के चकरी से होकर गुजरने वाली गंडक नहर काटे जाने को लेकर रघुनाथपुर के चकरी में हरनाथपुर गांव के किसानों ने शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया.नाराज़ किसानों ने यहां सड़क जाम कर घंटो यातायात अवरुद्ध कर दिया. सड़क जाम कर रहे हरनाथपुर के किसानों का कहना है कि जैजोर और चकरी गांव के किसानों ने नहर पर बांध बांधकर पानी काट लिया,जिससे हरनाथपुर के किसानों के खेतों तक पानी नही पहुंच रहा है . हरनाथपुर के किसानो की माने तो जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनपर जैजोर और चकरी के लोगों ने हमला बोल दिया और लाठी और डंडे से हमला कर दिया और फायरिंग भी की.इस हमले में हरेंद्र भगत समेत कई किसान घायल हो गए.वहीं इस घटना को लेकर आंदर थाने पहुंचे हरनाथपुर के किसानों की शिकायत दर्ज नही की गयी.

घटना से नाराज़ हरनाथपुर के किसानों ने शुक्रवार को चकरी में सड़क जाम कर अपना…
Ver o post original 40 mais palavras




