श्रीधाम वृंदावन में RSS का तीन दिवसीय समन्वय बैठक का शुभारंभ
2 de Setembro de 2017, 13:05वृंदावन (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी और सरकार्यवाह भय्याजी जोशी द्वारा भारत माता की प्रतिमा को पुष्पार्चन कर शुक्रवार को त्रिदिवसीय समन्वय बैठक का प्रारम्भ हुआ.
सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी जी ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि भारत की प्राचीन आध्यात्मिक विचारधारा को लेकर हम सभी संगठन समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं. बदलते हुए विश्व परिदृश्य, देश की परिस्थति और अपने संगठन की स्थिति का योग्य आंकलन करते हुए हम सभी को अपने क्षेत्रों में आगे बढना है. किसी भी कार्य की उपेक्षा, विरोध और स्वीकार यह तीन पड़ाव होते है, पहले दो पड़ाव पार कर हम समाज में स्वीकृति का अनुभव कर रहे हैं. विश्व परिदृश्य, देश की वर्तमान स्थिति और अपने संगठन की सांगठिक स्थिति का योग्य आंकलन एवं समझ हो, इस हेतु से अनेक विषयों पर यहां तीन दिन में चर्चा होगी. अपने बहिर जगत…
Ver o post original 16 mais palavras
अनुभवों को सांझा करने के लिए संघ विचार से जुड़े संगठनों की होती है समन्वय बैठक : डॉ. मनमोहन वैद्य जी
2 de Setembro de 2017, 13:05वृंदावन (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य जी ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक संगठनों के माध्यम से सक्रिय हैं. अपनी उपलब्धि, अनुभव व निरीक्षण को सांझा करने की दृष्टि से हर साल ऐसी समन्वय बैठक का आयोजन होता है.
श्रीधाम वृंदावन के केशव धाम में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक से पूर्व एक पत्रकार वार्ता में डॉ. मनमोहन वैद्य जी ने कहा कि 01 से 03 सितंबर तक आयोजित अखिल भारतीय बैठक में 35 अनुशांगिक संगठनों के प्रमुख उपस्थित रहेंगे. बैठक में सहभागिता हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भय्या जी जोशी, सहित वरिष्ठ अधिकारी वृंदावन स्थित केशव धाम में पहुंच चुके हैं.
उन्होंने कहा कि वर्ष में इस प्रकार की दो बैठकों का आयोजन किया जाता है. जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा…
Ver o post original 214 mais palavras